दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने चीनी ऐप पर प्रतिबंधों की भारत की नीति का स्वागत किया

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन द्वारा जासूसी के लिए उपयोग की जा रही ऐप पर भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का हम स्वागत करते हैं. इससे भारत की संप्रभुता के साथ ही आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा होगी. भारत ने हाल ही में 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है. पढ़ें खबर विस्तार से.....

By

Published : Jul 2, 2020, 8:34 AM IST

america-in-indias-ban-on-chinese-apps
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो

न्यूयार्क : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीनी ऐप पर प्रतिबंधों की भारत की 'क्लीन ऐप' नीति का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) की जासूसी पर लगाम लगेगी. भारत ने हाल ही में 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है.

वॉशिंगटन में संवाददाताओं के साथ बातचीत में पोम्पियो ने कहा, 'चीन द्वारा जासूसी के लिए उपयोग की जा रही ऐप पर भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का हम स्वागत करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'इससे भारत की संप्रभुता के साथ ही आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा होगी. भारत सरकार ने भी अपने बयान में ऐसा ही कहा है.'

पढ़ें :चीन का आग्रह - अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों को सुरक्षित रखे अमेरिका

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को खतरा बताते हुए 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया. भारत ने इसके साथ ही टेलीकाम कंपनियों के चीनी उपरकरण के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details