दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका को अभी चार साल और ट्रम्प की जरूरत है : पेंस - US President Donald Trump

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रम्प की ओर से उप राष्ट्रपति के रूप में माइक पेंस को उतारा जा रहा है. रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) को संबोधित करते हुए पेंस कहा, 'अमेरिका को अभी चार साल और व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प की जरूरत है.' पढ़ें पूरी खबर...

Mike Pence-on-trump
माइक पेंस

By

Published : Aug 27, 2020, 3:41 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को देश का रक्षक बताते हुए उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में अमेरिका को अभी और चार साल उनके प्रशासन की जरूरत है.

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) के तीसरे दिन 61 वर्षीय पेंस ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया.

पेंस ने कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण समय में... हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है, जिसे अमेरिका में विश्वास हो. जिसे किसी भी चुनौती को पूरा करने, किसी भी दुश्मन को हराने और स्वतंत्रता की रक्षा करने की अमेरिकी लोगों की असीम क्षमता पर भरोसा हो.'

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन से होगा. वहीं उप राष्ट्रपति माइक पेंस के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय-अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस को उतारा है.

पेंस ने आरएनसी को संबोधित करते हुए कहा, 'अमेरिका को अभी चार साल और व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प की जरूरत है.'

बाल्टीमोर के फोर्ट मैकहेनरी से अपने भाषण में पेंस ने कहा, 'यह कड़वा सच है कि... आप जो बाइडेन के अमेरिका में सुरक्षित नहीं होंगे.'

पढ़ें -चीनी कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग ने किया ट्रंप का समर्थन

पेंस ने कहा, 'चार साल पहले, मैंने इस पद को स्वीकार किया था क्योंकि मुझे पता था कि (अमेरिकी राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रम्प के पास अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने के लिए आवश्यक नेतृत्व क्षमता एवं दृष्टिकोण है.'

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है. जिसके लिए आरएनसी में गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details