दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के साथ हो सकता है अमेरिका का युद्ध : ट्रंप - donald trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उत्तराधिकारी जो बाइडेन पर हमला बोलते हुए एक बयान में कहा कि हमें चीन के साथ युद्ध का सामना करना पड़ सकता है, जो अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता.

ट्रंप
ट्रंप

By

Published : Oct 6, 2021, 10:46 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि चीन के साथ अमेरिका का 'युद्ध' हो सकता है, क्योंकि यहां अब 'कमजोर और भ्रष्ट' सरकार होने के कारण वाशिंगटन का बीजिंग सम्मान नहीं करता.

ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब अमेरिका और चीन के अधिकारी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच स्विट्जरलैंड में बैठक करने वाले हैं.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने उत्तराधिकारी जो बाइडेन पर हमला बोलते हुए एक बयान में कहा, 'क्योंकि चुनाव में धांधली की गई, और अमेरिका में अब कमजोर एवं भ्रष्ट नेतृत्व है तथा हमें चीन के साथ युद्ध का सामना करना पड़ सकता है, जो अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता.'

पढ़ें - ताइवान के समीप चीन की सैन्य गतिविधि उकसावे वाली : अमेरिका

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details