दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : 'भारत को मदद देने पर विचार कर रहा अमेरिका' - स्वास्थ्य सलाहकार

कोविड-19 महामारी को लेकर बाइडन प्रशासन के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा कि काेराेना संकट में अमेरिका भारत की मदद के लिए पूरी तरह तैयार और इसके रास्ते तलाश रहा है.

बाइडन
बाइडन

By

Published : Apr 26, 2021, 8:05 AM IST

वाशिंगटन : कोविड-19 महामारी को लेकर बाइडन प्रशासन के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर एंथनी फाउची ने कहा कि जैसा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है. अमेरिका सक्रियता के साथ भारत को मदद देने के रास्ते तलाश रहा है.

डॉक्टर एंथनी फाउची ने 'एबीसी' के कार्यक्रम 'दिस वीक' में कहा कि कई कदमों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें ऑक्सीजन भेजना, कोविड-19 जांच में सहयोग देना और दवाएं तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण भेजना शामिल है.

भारत में कोविड-19 के प्रकोप के कारण राष्ट्रपति जो बाइडन पर दूसरे देशों को टीके प्रदान करने का दबाव बढ़ गया है. बाइडन ने कहा है कि अमेरिका तब तक ऐसा नहीं कर सकता जब तक उसके पास खुद के इस्तेमाल के लिये पर्याप्त मात्रा में टीके न हों.

इसे भी पढ़ें :कोविशील्ड वैक्सीन के लिए भारत को आवश्यक कच्चा माल मुहैया कराएगा अमेरिका

फाउची ने रविवार को कहा कि अमेरिका इस बात की समीक्षा करेगा कि किस तरह टीकों की आपूर्ति बढ़ाने में भारत की मदद की जाए. इनमें टीके भेजना या उन्हें बनाने में मदद करना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details