दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना महामारी से जूझ रहा अमेरिका, उत्पत्ति का पता लगाने चीन पहुंची टीम - covid 19 pandemic

अमेरिका में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को फ्लोरिडा ने देश में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आने का रिकॉर्ड बनाया. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम चीन में कोरोना महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने को कोशिश कर रही है. पढ़ें विस्तार से...

corona virus in america
कोरोना महामारी का प्रकोप

By

Published : Jul 13, 2020, 10:26 PM IST

सेंट पीटर्सबर्ग : अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है और फ्लोरिडा ने देश में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आने का रिकॉर्ड बनाया.

फ्लोरिडा में शनिवार को 15,299 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 45 और लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी. राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,69,811 हो गई है. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड कैलिफोर्निया का था जहां बुधवार को 11,694 मामले सामने आए थे.

शोधकर्ताओं ने आशंका जताई है कि अमेरिका में कम से कम अगले कुछ हफ्तों तक मरने वालों की संख्या बढ़ेगी लेकिन कुछ को लगता है कि इसमें उस तरह से बढ़ोतरी नहीं होगी जैसी अप्रैल-मई महीने में देखने को मिल रही थी और इसके पीछे ज्यादा जांच होने समेत कई कारक हैं.

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दो विशेषज्ञ चीन में महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए भेजे गए मिशन का हिस्सा बने हैं. इस विषाणु का सबसे पहले पिछले साल चीन के वुहान शहर में पता चला था. चीन शुरू में जांच की अनुमति देने को तैयार नहीं था, लेकिन कई देशों द्वारा डब्ल्यूएचओ से व्यापक जांच कराने की मांग के बाद उसने इजाजत दे दी.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक अमेरिका में वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है खासकर दक्षिण और पश्चिम में. हालांकि, यह अप्रैल में महामारी के शीर्ष पर रहने के दौरान हो रही मौत के आंकड़ों से काफी कम हैं.

फ्लोरिडा विश्वविद्यालय की महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. सिंडी प्रिन्स ने कहा, 'मुझे वास्तव में लगता है कि हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं और यह मानवीय तत्व है जो सबसे ज्यादा जटिल है. यह हमारे देश का प्रयास होना चाहिए. जब हम संकट में हों तो हमें साथ मिलकर कोशिश करनी चाहिए और हम निश्चित रूप से यह नहीं कर रहे हैं.'

व्हाइट हाउस कोरोना वायरस कार्यबल के सदस्य एडमिरल ब्रेट गिरोयर ने सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने को अनिवार्य बताया, जिसका कुछ अमेरिकी राज्यों में विरोध किया जा रहा है. स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के सहायक मंत्री गिरोयर ने बताया, 'अगर हम यह नहीं करते हैं तो हम वायरस पर नियंत्रण नहीं कर पाएंगे.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बीते शनिवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से मास्क पहना. वहीं, डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने तंज कसते हुए कहा कि रविवार को दिखा कि उन्होंने (ट्रंप ने) अपनी आदत को बदल लिया है.

चीन में डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञों के संदर्भ में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग (Hua Chunying) ने कहा कि वह चीनी वैज्ञानिकों और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ कोरोना वायरस की उत्पत्ति के मुद्दे पर वैज्ञानिक सहयोग करेंगे.'

चीन पहले दलील दे चुका है कि हो सकता है वायरस की उत्पत्ति चीन के बाहर हुई हो.

विश्व के अन्य हिस्सों में विशेषकर भारत, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में संक्रमण के मामलों में नाटकीय रूप से वृद्धि दर्ज की गई है. ब्राजील के राष्ट्रपति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. भारत में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे अधिक पुष्ट मामले हैं. भारत में सोमवार को 28701 मामलों की वृद्धि हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details