तोक्यो: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ईरान की सत्ता में परिवर्तन नहीं चाहता. ट्रंप का यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है. इससे पहले क्षेत्र में अमेरिका की तरफ से सेना की तैनाती की खबरें भी सामने आई थीं. ऐसे में ट्रंप का बयान अहम माना जा रहा है.
जापान के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को तोक्यो में संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने कहा, 'मैं ईरान के कई लोगों को जानता हूं. वे महान लोग हैं, उसके (ईरान के) पास उसी नेतृत्व के साथ महान देश बनने का अवसर है.'
ट्रंप ने कहा, 'हम सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं. हम चाहते हैं कि कोई परमाणु हथियार न बने.' उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी तरह से ईरान को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं.'
गौरतलब है कि अमेरिका ने शुक्रवार को कहा था कि वह ईरान की ओर से उत्पन्न हो रहे 'संभावित खतरों' से निपटने के लिए पश्चिम एशिया में 1,500 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर रहा है.