दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के कई इलाकों में बाढ़, अलबामा में राहत और बचाव कार्य जारी - अमेरिका के दक्षिण इलाके

अमेरिका के दक्षिण इलाके में मंगलवार को तेज हवाओं और बारिश के कारण बाढ़ आ गई, जिससे टेक्सास और वर्जीनिया के घरों को नुकसान पहुंचा. साथ ही इलाके के कई लोग बाढ़ में फंस गए. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.

अमेरिका के कई इलाकों में बाढ़
अमेरिका के कई इलाकों में बाढ़

By

Published : May 5, 2021, 10:25 PM IST

न्यू यॉर्क :अमेरिका के दक्षिण इलाके में मंगलवार को तेज हवाओं और बारिश के कारण बाढ़ आ गई, जिससे टेक्सास और वर्जीनिया के घरों को नुकसान पहुंचा. साथ ही इलाके के कई लोग बाढ़ में फंस गए.

इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया और नाव की मदद से लोगों को बचाया. हवाओं के कारण इलाके में कई पेड़ गिर गए और बिजली गुल हो गई. साथ ही हर ओर पानी भर गया.

इससे पहले नेशनल वेदर सर्विस ने बर्मिंघम, अलबामा के लिए फ्लैश फ्लड इमरजेंसी जारी की थी. मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि कुठ क्षेत्रों में पांच इंच से बारिश हो सकती है.

अमेरिका के कई इलाकों में बाढ़

बर्मिंघम क्षेत्र में जेफरसन काउंटी आपातकालीन प्रबंधन के अधिकारियों ने निवासियों से सड़कों से दूर रहने का आग्रह किया.

वहीं बर्मिंघम उपनगर होमवूड में निवासियों ने एक अपार्टमेंट परिसर की दूसरी मंजिल में शरण ली.

पढ़ें - भारत-चीन संबंध 'मुश्किल दौर' में, पर कोरोना से जंग में एक साथ : जयशंकर

अग्निशमन विभाग ने बाढ़ में फंसे कम से कम 13 लोगों को निकाला.कुछ को उनके पालतू जानवरों के साथ निकाला गया और सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details