दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिनसिनाटी शहर के महापौर चुने गए भारतीय-तिब्बती आफताब पुरेवाल

भारतीय-तिब्बती आफताब पुरेवाल ने अमेरिका के सिनसिनाटी शहर के महापौर चुने गए हैं. वह इस तरह के पद पर निर्वाचित होने वाले पहले भारतीय-तिब्बती हैं. पुरेवाल शरणार्थी तिब्बती माता और भारतीय पिता की संतान हैं.

आफताब पुरेवाल
आफताब पुरेवाल

By

Published : Nov 3, 2021, 10:39 PM IST

वॉशिंगटन :भारतीय-तिब्बती आफताब पुरेवाल को अमेरिका के ओहायो प्रांत में सिनसिनाटी शहर का महापौर चुना गया है. वह इस तरह के पद पर निर्वाचित होने वाले समुदाय के प्रथम सदस्य हैं. पुरेवाल (38), एक शरणार्थी तिब्बती माता और भारतीय पिता की संतान हैं.

उन्होंने महापौर के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी डेविड मान को शिकस्त दी. पुरेवाल ने अपनी जीत के बाद कहा, 'सिनसिनाटी का अगला महापौर होने से मैं कितना उत्साहित हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. आज रात, हमने इतिहास रच दिया.'

उन्होंने पिछले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में जाने की नाकाम कोशिश की थी.

डेमोक्रेटिक पार्टी से संबद्ध पुरेवाल ने पूर्व में एक साक्षात्कार में कहा था, 'मैं एक शरणार्थी का बेटा हूं. मेरी मां का जन्म तिब्बत में हुआ था और उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.'

उन्होंने बताया कि उनकी मां ने मैसूर स्कूल में पढ़ाई की और कॉलेज की शिक्षा के लिए दिल्ली गई, जहां उनकी मुलाकात पंजाब निवासी उनके पिता से हुई थी.

उन्होंने बताया, 'मेरे दादा (ब्रिगेडियर अजीत सिंह) भारतीय सेना में थे.'

यह भी पढ़ें- अमेरिकी सांसद ने सिख नरसंहार पीड़ितों को किया याद

पुरेवाल ने बताया कि उनका जन्म ओहायो में 1982 में हुआ था और वह बचपन में एक बार तिब्बत गये थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details