दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

खलीलजाद ने तालिबान से अमेरिकी ठेकेदार की रिहाई की मांग की - peace to afghanistan

अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इलिनोइस के फ्रेरिच्स (57) को हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों ने अगवा किया.खलीलजाद ने कहा कि उनकी मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और उनके तालिबानी प्रतिनिधमंडल से लंबी बैठक हुई. बरादर तालिबान का सह-संस्थापक है.

photo
जलमय खलीलजाद

By

Published : May 8, 2020, 1:58 PM IST

डेलरे बीच : अफगानिस्तान सुलह प्रक्रिया के लिए अमेरिका के दूत जलमय खलीलजाद ने कहा कि उन्होंने तालिबान नेतृत्व के साथ बातचीत में तालिबान से जुड़े आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए एक अमेरिकी नागरिक की रिहाई की मांग की है.

अपने आधिकारिक अकाउंट से सिलसिलेवार ट्वीट कर खलीलजाद ने कहा कि उन्होंने कतर के दोहा में रातभर चली एक बैठक के दौरान तालिबान नेताओं पर मार्क आर. फ्रेरिच्स की रिहाई का दबाव बनाया. पूर्व नौसैनिक मार्क ठेकेदार बन गए थे और उनका जनवरी में आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था.

इस अपहरण पर खलीलजाद के ट्वीट ट्रंप प्रशासन के किसी अधिकारी की ओर से पहला सार्वजनिक बयान है. यह टिप्पणियां द एसोसिएटेड प्रेस की गत सप्ताह की गई उस पड़ताल के बाद सामने आयी हैं कि अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता में फ्रेरिच्स के संबंध में बात नहीं की गई. इस पर खलीलजाद की टिप्पणी नहीं मिल सकी.विदेश विभाग ने भी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इलिनोइस के फ्रेरिच्स (57) को हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों ने अगवा किया.अफगान शांति वार्ता में अहम भूमिका निभाने वाले खलीलजाद ने कहा कि उनकी मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और उनके तालिबानी प्रतिनिधमंडल से लंबी बैठक हुई. बरादर तालिबान का सह-संस्थापक है.
खलीजजाद ने टि्वटर पर कहा, 'हमने कई मुद्दों पर आगे बढ़ने की अपील की जिसमें हिंसा में कमी, अफगानिस्तान में कोविड-19 से निटपने में बेहतर सहयोग के लिए मानवीय आधार पर संघर्ष विराम शामिल है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details