वॉशिंगटन :अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने रविवार को कहा कि वह अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए वाणिज्यिक विमानन कंपनियों से औपचारिक रूप से सहायता मांग रहा है.
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने 'सिविल रिजर्व एयर फ्लीट' कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण की शुरुआत कर दी है, जिसमें 18 विमान मांगे गए हैं. इनमें अमेरिकन एयरलाइन, एटलस एयर, डेल्टा एयरलाइन और ओमनी एयर से प्रत्येक से तीन-तीन जबकि हवाइन एयरलाइन से दो और यूनाइटेड एयरलाइन से पांच विमान मांगे गए हैं.
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि विभाग को विमान उपलब्ध कराए जाने की सूरत में वाणिज्यिक उड़ानों पर बड़े प्रभाव की आशंका नहीं है. किर्बी के अनुसार, ये विमान काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान नहीं भरेंगे.