दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगान संकट: अमेरिका ने लोगों को निकालने के लिए विमानन कंपनियों से मांगी मदद - अफगानिस्तान तालिबान

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों अफगान नागरिक देश से भागने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं, जिससे दुनियाभर के सामने बड़ा मानवीय संकट पैदा हो गया है. हालांकि, अमेरिका समेत तमाम देश काबुल से लोगों को निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं.

अफगान संकट
अफगान संकट

By

Published : Aug 22, 2021, 6:42 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने रविवार को कहा कि वह अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए वाणिज्यिक विमानन कंपनियों से औपचारिक रूप से सहायता मांग रहा है.

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने 'सिविल रिजर्व एयर फ्लीट' कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण की शुरुआत कर दी है, जिसमें 18 विमान मांगे गए हैं. इनमें अमेरिकन एयरलाइन, एटलस एयर, डेल्टा एयरलाइन और ओमनी एयर से प्रत्येक से तीन-तीन जबकि हवाइन एयरलाइन से दो और यूनाइटेड एयरलाइन से पांच विमान मांगे गए हैं.

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि विभाग को विमान उपलब्ध कराए जाने की सूरत में वाणिज्यिक उड़ानों पर बड़े प्रभाव की आशंका नहीं है. किर्बी के अनुसार, ये विमान काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान नहीं भरेंगे.

यह भी पढ़ें- अफगान महिला ने अमेरिकी सेना के विमान में दिया बच्चे को जन्म

उन्होंने कहा कि काबुल छोड़ने के बाद यात्रियों को अन्य स्टेशनों से ले जाने के लिए इन विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे अमेरिकी सेना अफगानिस्तानी हिस्से से लोगों की निकासी पर ध्यान केंद्रित कर पाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details