दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्टार वॉर के च्युबाका का निधन, परिवार ने दी जानकारी - वूकी योद्धा च्युबाका का निधन

स्टार वॉर फिल्म में च्युबाका का किरदार निभाने वाले अभिनेता पीटर मैह्यू का निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी खुद परिवार ने दी.

पीटर मैह्यू ( फाइल फोटो)

By

Published : May 3, 2019, 8:46 PM IST

लॉस एंजेलिस: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्टार वॉर' में वूकी योद्धा च्युबाका का किरदार निभाने वाले वाले अभिनेता पीटर मैह्यू का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

उनके परिवार ने बृहस्पतिवार को अभिनेता के ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि मैह्यू का मंगलवार को टेक्सास स्थित उनके घर में निधन हो गया.

आपको बता दें कि अभिनेता मैह्यू ब्रिटिश मूल के थे. उनके पिता एक पुलिसकर्मी थे. वह लंदन के एक अस्पताल में काम करते थे.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : छुट्टी पर घर गए हेड कांस्टेबल को आतंकियों ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

उनकी पहली फिल्म 'सिनबाद एंड द आई ऑफ द टाइगर' थी लेकिन उन्हें पहचान स्टार वॉर से ही मिली. मैह्यू के परिवार में उनकी पत्नी एंगी और तीन बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details