वॉशिंगटन : अमेरिकी रक्षा विभाग ने कांग्रेस को चीनी सेना की वर्तमान क्षमता और भविष्य की तैयारियों को लेकर अपनी वार्षिक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि चीन ने अपना सैन्य ठिकाना बनाने के लिए जिन देशों को चुना है, उनमें पाकिस्तान भी शामिल है.
पिछले हफ्ते प्रकाशित रक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, PRC पीएलए को इस परियोजना के लिए और अधिक दूरी पर सैन्य शक्ति बनाए रखने की अनुमति देने के लिए एक मजबूत विदेशी रसद और आधारभूत संरचना स्थापित करने की मांग कर रहा है.
जिबूती में अपने वर्तमान आधार से परे, PRC नौसेना, वायु और जमीनी बलों का समर्थन करने के लिए अतिरिक्त विदेशी सैन्य रसद सुविधाओं के लिए योजना बनाने की संभावना है.
रिपोर्ट के मुताबिक PRC ने म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, सेशेल्स, तंजानिया, अंगोला और ताजिकिस्तान में PLA सैन्य रसद सुविधाओं के लिए स्थानों पर विचार किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन पाकिस्तान से गुजरने वाले 'वन बेल्ट-वन रोड' प्रोजेक्ट के तहत चीन पाइपलाइन और बंदरगाह का निर्माण भी कर रहा है.