मिसीसिपी : अमेरिका में मिसीसिपी राज्य में रविवार को कई स्थानों पर बवंडर आए जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी के जख्मी होने का तत्काल पता नहीं चल सका है.
रविवार दोपहर और रात तक पूरे राज्य में कई तूफान आए. ट्यूपेलो और आसपास के इलाकों के लिए रविवार देर रात 'बवंडर आपात स्थिति' घोषित की गई. महापौर के दफ्तर ने रात करीब 11 बजे फेसबुक पर बताया कि ट्यूपेलो शहर में नुकसान की खबर है और आपात सेवा से जुड़े कर्मी नुकसान के स्तर का आकलन कर रहे हैं.