दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के मिसीसिपी राज्य में बवंडर आया, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

अमेरिका में मिसीसिपी राज्य में रविवार को कई स्थानों पर बवंडर आने से कई भवनों को नुकसान हुआ है. हालांकि इसमें किसी के घायल होने के बारे में पता नहीं चला है.

By

Published : May 3, 2021, 8:52 PM IST

कई इमारतें क्षतिग्रस्त
कई इमारतें क्षतिग्रस्त

मिसीसिपी : अमेरिका में मिसीसिपी राज्य में रविवार को कई स्थानों पर बवंडर आए जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी के जख्मी होने का तत्काल पता नहीं चल सका है.

रविवार दोपहर और रात तक पूरे राज्य में कई तूफान आए. ट्यूपेलो और आसपास के इलाकों के लिए रविवार देर रात 'बवंडर आपात स्थिति' घोषित की गई. महापौर के दफ्तर ने रात करीब 11 बजे फेसबुक पर बताया कि ट्यूपेलो शहर में नुकसान की खबर है और आपात सेवा से जुड़े कर्मी नुकसान के स्तर का आकलन कर रहे हैं.

पढ़ें -लादेन के मारे जाने की 10वीं वर्षगांठ पर बाइडेन ने की युद्ध खत्म करने की घोषणा

सोशल मीडिया मंच पर लोगों से अपील की गई कि वे घरों से न निकलें और गाड़ी नहीं चलाएं.

मेमफिस में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कई फोटो ट्वीट किए हैं जिनमें दिख रहा है कि कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं. ट्यूपेलो में एक मिडिल स्कूल क्षतिग्रस्त हुआ है. इसी के साथ घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details