रियो डी जेनेरियो: डे केयर सेंटर में तीन बच्चों सहित कम से कम एक शिक्षक की हत्या की घटना सामने आई है. यह घटना ब्राजील के सऊदादेस की है.
नगर शिक्षा मंत्री जिसेला हरमन ने एक साक्षात्कार में बताया कि स्कूल में एक व्यक्ति फर्श पर पड़ा था, लेकिन वह जीवित था. साथ ही वहां एक मृत शिक्षक औक एक मृत बच्चा भी था. पुलिस विभाग की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस घटना में तीन बच्चे और दो शिक्षक मारे गए हैं.