सेंट लुइस: सेंट लुइस में एक स्कूल के पास हुई गोलीबारी में आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए. स्थानीय खबर के अनुसार गोलीबारी शुक्रवार रात करीब आठ बजे हेरोल्डस चोप सुय रेस्तरां के बाहर हुई.
पुलिस प्रमुख जॉन हेडन ने बताया कि बच्ची की पहचान जुर्नी थॉमसन के तौर पर हुई है और उनका परिवार वहां एक फुटबाल प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचा था. बता दें कि प्रदर्शनी सोलडन हाई स्कूल से एक ब्लॉक दूर ही आयोजित की गई थी.