दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पराग्वे जेल से भागे बेहद खतरनाक 76 कैदी - 76 prisoners escape from Paraguay prison

पराग्वे की एक जेल से 76 बेहद खतरनाक कैदी भाग गए हैं. बता दें कि कैदियों ने एक सुरंग बनाई थी जिससे होकर वे जेल से भाग गए. इनमें ब्राजील और पराग्वे दोनों के कैदी हैं.  पढे़ं पूरा विवरण...

76-prisoners-escape-from-paraguay-prison
जेल से भागे बेहद खतरनाक 76 कैदी

By

Published : Jan 20, 2020, 12:12 PM IST

असंशियन : ब्राजील की सीमा के निकट पराग्वे की एक जेल से 76 बेहद खतरनाक कैदी भाग गए. इन कैदियों में से कई नशीले पदार्थों एवं हथियार की तस्करी करने वाले ब्राजील के गिरोह के सदस्य हैं.

पुलिस की प्रवक्ता एलीना एंद्रादा ने बताया कि पेड्रो जुआन कैबलेरो शहर की जेल में कैदियों ने एक सुरंग बनाई थी जिससे होकर वे जेल से भाग गए. इनमें ब्राजील और पराग्वे दोनों के कैदी हैं.

पढ़ें :नाइजीरियाई तट के पास से अगवा किए गए 19 भारतीय रिहा, कैद में एक की मौत

उन्होंने कहा, 'हमारे सबसे काबिल कर्मी कैदियों को पकड़ने के लिए सीमा पर गए है.' अधिकारियों ने बताया कि कुल 76 कैदी जेल से भाग गए हैं, जिनमें से 40 ब्राजील और 36 पराग्वे के नागरिक हैं.

न्याय मंत्री सेसिलिया पेरेज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि कैदियों को सुरंग बनाने में 'कई सप्ताह का समय लगा होगा.' जेल के संरक्षक को बर्खास्त कर

दिया गया है और कई सुरक्षाकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

जेल से भागे कैदियों में अधिकतर फर्स्ट कैपिटल कमांड गिरोह के सदस्य थे, जो ब्राजील के सबसे ताकतवर गिरोहों में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details