वाशिंगटन : प्यूर्तो रिको में शनिवार को रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया. अमेरिका के इस क्षेत्र में हाल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र दक्षिण कैरीबियाई द्वीप के तटीय शहर गुआनिका से 14 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित था. पहले भी यहां भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे.
प्यूर्टो रिको के इलेक्ट्रिक पावर प्राधिकरण ने बताया कि दक्षिणी प्यूर्टो रिको के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई और बिजली संयंत्रों में संभावित नुकसान का आकलन किया जा रहा है.