दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना का बढ़ता प्रकोप : मैक्सिको में 46 हजार से ज्यादा की मौत - 46 thousand Died

मेक्सिको में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 46,688 तक पहुंच गया है. मैक्सिको में कोविड-19 से 688 लोगों की 24 घंटों के भीतर मौत हो गई हैं. मौतों के आंकड़ा के हिसाब से मेक्सिको तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

46 thousand Died
कोरोना का बढ़ता प्रकोप

By

Published : Aug 1, 2020, 11:10 AM IST

मेक्सिको सिटी : कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहा हैं. मैक्सिको में कोविड-19 से 688 लोगों की 24 घंटों के भीतर मौत हो गई हैं. कुल मौतों का आंकड़ा 46,688 तक पहुंच गया हैं.

बता दें मेक्सिको में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 46,688 तक पहुंच गया हैं. वहीं मेक्सिको तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक लोगों की जान गई हैं153,311 जबकि ब्राजील 92,475 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

पढ़े : दुनियाभर में 6.82 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े

दुनियाभर में 1,77,54,190 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,11,59,580 से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. दुनियाभर में 59,11,725 से अधिक केस एक्टिव हैं. कोरोना संक्रमण से छह लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details