वाशिंगटनःअमेरिकी संसद भवन पर छह जनवरी को हुए हमले की जांच के लिए द्विदलीय आयोग का गठन किया जाएगा. इस आयोग के गठन करने के डेमोक्रेट्स के विधेयक का 35 रिपब्लिकन सांसदों ने समर्थन किया है.
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और वह 3 नवम्बर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के दावे कर रहे थे. ट्रंप के इन दावों के बीच, कैपिटोल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में उनके समर्थकों ने 6 जनवरी को धावा बोला था और हिंसा को अंजाम दिया था.
न्यूयॉर्क के रिपब्लिकन सांसद जॉन काटको ने कहा कि मैं अपने सभी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स को लड़ाई छोड़ कर, एक बार इस विधेयक का समर्थन करने के लिए कहता हूं. उन्होंने प्रस्तावित आयोग का समर्थन करते हुए दंगे की सच्चाई समझने के लिए इसे एक उचित एवं आवश्यक कदम बताया.