दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : अल्बामा डॉक पर नावों में लगी आग, 8 की मौत, कई घायल - आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत

अल्बामा के जैक्सन काउंटी में डॉक में आग लगने से करीब 35 नावें जल गईं. वहीं इस आग की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. घटना कैसे हुई फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. अपडेट जारी है.........

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jan 28, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:44 AM IST

वॉशिंगटन : अलबामा के जैक्सन काउंटी पार्क में 35 नावों में भीषण आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हैं.

स्कॉट्सबोरो फायर के प्रमुख जीन नेकलास ने कहा कि इसमें सात लोगों को पानी से रेस्क्यू किया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका जलने और संभाविच हाइपोथर्मिया का इलाज हो रहा है.

जब आग लगी तो ये सभी पानी में कूद गए थे, अब इनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

आगे की जानकारी प्रतिक्षित है............

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details