न्यूयॉर्क : भारतीय मूल के परिवार के तीन सदस्यों की न्यू जर्सी स्थित उनके घर के एक स्विमिंग पूल में डूबने से मौत होने की जानकारी सामने आई है. अधिकारियों ने मंगलवार को शवों की पहचान भरत पटेल (62), उनकी बहू निशा पटेल (33) और बहू की आठ वर्षीय बेटी के रूप में की, जिसके नाम का खुलासा नहीं किया गया था. यह घटना सोमवार शाम की ईस्ट ब्रंसविक की है.
पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट फ्रैंक सटर के बयान का हवाला देते हुए बताया कि उनके पड़ोसी ने किसी के गिरने की जानकारी फोन कर दी थी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पाया कि यह डूबने की दुर्घटना थी.