दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : वर्चुअल डिबेट से डोनाल्ड ट्रंप का इनकार - अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले सप्ताह होने वाली प्रेसिडेंशियल डिबेट में भाग नहीं लेंगे, अगर इसे वर्चुअल रूप से आयोजित किया जाता है. डिबेट कमीशन द्वारा ट्रंप और डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट को डिजिटल माध्यम से कराने की घोषणा के बाद उन्होंने यह बयान दिया है.

presidential-debate
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

By

Published : Oct 8, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 6:32 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले हफ्ते यदि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच डिजिटल माध्यमों से बहस होगी, तो वह इसमें भाग नहीं लेंगे.

उल्लेखनीय है कि ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

ट्रंप ने एक फॉक्स बिजनेस को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि 'यह व्यवस्था हमें स्वीकार्य नहीं है. और वह संचालकों पर उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार जो बाइडेन को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं.

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच बहस पर कुछ ही क्षण पहले गैर दलीय आयोग ने कहा था कि दूसरी बहस डिजिटल माध्यमों से होने वाली है.

राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण यह व्यवस्था की गई है.

हालांकि ट्रंप ने कहा, मैं बाइडेन के साथ डिजिटल बहस नहीं करने जा रहा’’,जबकि राष्ट्रपति के संक्रमित होने के बाद इसके कार्यक्रम के स्वरूप में आयोग ने बदलाव किया था.

आयोग ने मियामी में ट्रंप और बाइडेन का आमना-सामना होने से हफ्ते भर पहले बृहस्पतिवार सुबह यह घोषणा की.

आयेाग ने कहा था कि दोनों उम्मीदवार दूर से एवं अलग-अलग स्थानों से बहस में हिस्सा लेंगे, जबकि बहस के संचालक मियामी में ही रहेंगे.

ट्रंप के करीब एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्होंने कहा था कि वह मियामी में मंच पर बाइडेन के साथ बहस करने को लेकर आशावादी हैं.

वहीं, बाइडेन ने कहा, 'जब तक राष्ट्रपति संक्रमित हैं, उन्हें और ट्रंप को बहस नहीं करनी चाहिए.'

बाइडेन ने बहस को लेकर पेनसिल्वेनिया में कहा, 'हम बहुत सख्त दिशानिर्देशों का पालन करने जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने कहा- बाइडेन का खतरनाक एजेंडा उजागर किया

बाइडेन और ट्रंप के बीच पहली डिबेट मियामी में एक सप्ताह पहले हुई थी. जिसके बाद ट्रंप ने दावा किया था कि राष्ट्रपति पद के लिए आयोजित पहली बहस (प्रेसीडेंशियल डिबेट) में उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी बाइडेन के खिलाफ जीत हासिल की है. ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने बाइडेन के बेहद खतरनाक एजेंडे को उजागर किया.

Last Updated : Oct 8, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details