वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले होने वाली दूसरी बहस आधिकारिक रूप से रद्द हो गई है.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच बहस संबंधी गैर दलीय आयोग ने शुक्रवार को पुष्टि की कि 15 अक्टूबर को होने वाली बहस रद्द की जाएगी. इससे पहले, आयोग ने घोषणा की थी कि ट्रंप के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण बहस 'डिजिटल माध्यम' से होगी. इस घोषणा के एक दिन बाद बहस रद्द कर दी गई.
ट्रंप ने डिजिटल माध्यम से बहस करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बाइडेन ने उस दिन स्थानीय न्यूज चैनल के साथ टाउन हाल कार्यक्रम तय किया था.