हैदराबाद : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी टीम में 25 भारतीय अमेरिकियों को शामिल करने का फैसला किया है. इनमें से करीब 15 लोग प्रमुख पदभार संभालेंगे. भारतीय मूल के इन अमेरिकियों की एक समान विशेषता यह है कि उनमें से लगभग सभी ने जमीनी स्तर के सामाजिक कार्य किए हैं.
जो बाइडेन ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों का चयन किया है, जिनमें नीरा टंडन, विवेक मूर्ति, रोहिणी कोसोग्लू, अली जैदी, भरत राममूर्ति, वेदांत पटेल, विनय रेड्डी और गौतम राघवन शामिल हैं. आइए उनके बारे में बात करते हैं:
नीरा टंडन- व्हाइट हाउस के शीर्ष पद 'प्रबंधन एवं बजट कार्यालय' निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नामित किया गया है.
विवेक मूर्ति- पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में सर्जन जनरल के रूप कार्य करने के बाद मूर्ति अब बाइडेन की टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे.
रोहिणी कोसोग्लू- वर्तमान में बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन टीम में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने बाइडेन-हैरिस अभियान में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य किया था.
अली जैदी- बाइडेन ने गिना मैकार्थी को राष्ट्रीय जलवायु सलाहकार के रूप में और अली जैदी को उप राष्ट्रीय जलवायु सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. जैदी बाइडेन द्वारा नियुक्त सर्वोच्च रैंकिंग वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी हैं.
भरत राममूर्ति- राममूर्ति को वित्तीय सुधार और उपभोक्ता संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.
वेदांत पटेल- भारतीय अमेरिकी पटेल को सहायक प्रेस सचिव के पद के लिए नामित किया गया है.
गौतम राघवन- वर्तमान में वह बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन टीम में राष्ट्रपति के उप प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं.