क्वीटो :इक्वाडोर की दो जेलों में कैदियों के गिरोहों के बीच हुई लड़ाई में 18 की मौत हो गई और कई कैदी घायल हो गए. यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी.
जेल अधिकारियों के मुताबिक, मध्य इक्वाडोर के गुआयाकील और लाटाकुंगा जेल में बुधवार को हिंसा भड़क उठी. लड़ाई में पुलिस के नौ अधिकारी और 35 कैदी घायल हो गए. पुलिस ने जेल पर फिर से नियंत्रण कायम कर लिया है.
पढ़ें-मैक्सिको : पूर्व प्रशासन ने 'स्पाइवेयर' खरीदने के लिए सरकारी कोष से 30 करोड़ डॉलर खर्च किए