दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मैक्सिको सीमा पर परिवार से जुदा किए गए बच्चों की संख्या बढ़कर हुई 5400 से अधिक - सैन डिएगो के संघीय न्यायाधीश

अमेरिका में 2017 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार आने के बाद से अमेरिकी आव्रजन प्राधिकारियों ने मैक्सिको सीमा पर 5400 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता से अलग किया है. इसी को लेकर सैन डिएगो के संघीय न्यायाधीश ने सरकार को सख्त आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक फोटो (सौ. गेटी इमेजेस)

By

Published : Oct 25, 2019, 11:08 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शुरुआती कार्यकाल में करीब एक साल में अमेरिकी आव्रजन प्राधिकारियों ने मैक्सिको सीमा पर 1,500 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता से जुदा किया.

इसके साथ ही जुलाई 2017 से अभी तक 5,400 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता से अलग किया जा चुका है.

एसीएलयू ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने उसके वकील को बताया कि एक जुलाई 2017 से 26 जून 2018 के बीच अलग किए गए कुल 1,556 बच्चों में से 207 बच्चों की उम्र पांच साल से भी कम थी.

सैन डिएगो के संघीय न्यायाधीश ने सरकार को जुलाई 2017 से अभी तक अभिभावकों से जुदा किए गए सभी बच्चों की पहचान शुक्रवार तक करने का आदेश दिया था.

सरकार के पास तब बच्चों का पता लगाने के लिए पर्याप्त प्रणाली नहीं थी.

पढ़ें-लंदन के निकट ट्रक कंटेनर से मिले 39 शव : ब्रिटिश पुलिस

एसीएलयू के साथ काम करने वाले स्वयंसेवक ग्वाटेमाला और होंडुरस में घर-घर जाकर उनमें से कुछ बच्चों का और उनके माता-पिता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details