वॉशिंगटन/ नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं. भारत दौरे को लेकर वह बहुत ज्यादा उत्सुक दिख रहे हैं. तभी तो ट्रंप के जुबान पर पिछले तीन दिनों से भारत का नाम ही आ रहा है. ट्रंप की इस यात्रा में उनके पत्नी, बेटी समेत 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ट्रंप को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में करीब एक करोड़ लोग आएंगे.
ट्रंप के साथ आ रहा है 12 सदस्यीय दल
डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका की पहली महिला यानी कि उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप और उनकी बेटी इंवाका ट्रंप भी भारत दौरे पर आ रही है.
ट्रंप के इस प्रतिनिधिमंडल में भारत में अमिरिकी राजदूत केनेथ जस्टर, वाणिज्य विभाग के सचिव विल्बर रॉस और ऊर्जा विभाग के सचिव डैन ब्रोईलेट, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी शामिल है.