दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मैक्सिको के मिचोआकान राज्य में गोलियों से छलनी 11 शव मिले - bullet ridden bodies found

मैक्सिको के मिचोआकान राज्य में पुलिस को गोलियों से छलनी 11 पुरूषों के शव मिले हैं. यहां पर विभिन्न मादक पदार्थ तस्कर गिरोहों के बीच खूनी संघर्ष चलता रहता है.

bullet
bullet

By

Published : Nov 3, 2021, 10:16 AM IST

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के मिचोआकान राज्य में पुलिस को गोलियों से छलनी 11 पुरूषों के शव मिले हैं. यहां पर विभिन्न मादक पदार्थ तस्कर गिरोहों के बीच खूनी संघर्ष चलता रहता है.

सरकारी अभियोजकों ने सोमवार को बताया कि ये शव मिचोआकान के उत्तरी हिस्से में तारेक्यूआटो शहर के निकट मिले हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि इन लोगों को सोमवार को गोली मारी गई है.

जांचकर्ताओं ने अभी मृतकों की पहचान उजाकर नहीं की है. हालांकि उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर उन्हें एक ट्रक और तीन मोटरसाइकिल मिली हैं.

पढ़ें :-मैक्सिको में 19 लोगों की हत्या के मामले में एक दर्जन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

यह इलाका जालिस्को राज्य के समीप है. जालिस्को में इसी नाम का मादक पदार्थों का तस्कर गिरोह है जो मिचोआकान राज्य तक अपना वर्चस्व फैलाना चाहता है और मिचोआकान के स्थानीय गिरोहों के साथ उसका संघर्ष जारी रहता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details