दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड में हॉट एयर बैलून दुर्घटना में 11 घायल - hot air balloon crash

न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के क्वीन्सटाउन के पास आज हॉट एयर बैलून क्रैश होने से 11 लोग घायल हो गए. हॉट बैलून फ्लाइट न्यूजीलैंड के लोकप्रिय पर्यटन आकर्षणों में से एक है, लेकिन त्रासदी पहले भी हुई थी. 2012 में एक बैलून दुर्घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी.

न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड

By

Published : Jul 9, 2021, 12:23 PM IST

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड (New Zealand) के साउथ आइलैंड के क्वीन्सटाउन (Queenstown of the South Island) के पास आज (शुक्रवार) हॉट एयर बैलून क्रैश (hot air balloon crash) होने से 11 लोग घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि कम से कम एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जबकि 10 अन्य को मामूली या कम चोटें आई हैं.

पढ़ें-स्वीडन में विमान हादसा, पायलट समेत नौ लोगों की मौत

यह बताया गया है कि घटनास्थल पर कई बिजली की लाइनें दिखाई दे रही थीं. आपातकालीन सेवाओं के अनुरोध पर बिजली कंपनी ने बिजली बंद कर दी, जिससे आस-पास के उपनगरों में कम से कम 160 घरों में बिजली नहीं थी.

हॉट बैलून फ्लाइट न्यूजीलैंड के लोकप्रिय पर्यटन आकर्षणों में से एक है, लेकिन त्रासदी पहले भी हुई थी. 2012 में एक गुब्बारा दुर्घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details