दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में कोरोना से 11 भारतीयों की मौत - corona virus in america

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस महामारी की चपेट में आने 11 भारतीय नागरिकों की भी मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिका में इस महामारी से 14,795 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर....

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 9, 2020, 10:04 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में कोविड-19 से कम से कम 11 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अमेरिका में अब तक 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

अमेरिका में घातक संक्रमण से जिन भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, वह सभी पुरुष हैं, जिनमें से दस न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी क्षेत्र से हैं. मृतकों में से चार न्यूयॉर्क शहर में टैक्सी चालक बताए जा रहे हैं.

फ्लोरिडा में एक भारतीय नागरिक की कथित तौर पर कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई. कैलिफोर्निया और टेक्सास राज्यों में अधिकारी कुछ अन्य भारतीय मूल के लोगों की राष्ट्रीयता का भी पता लगा रहे हैं.

इसके अलावा, चार महिलाओं सहित 16 भारतीय को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और सभी पृथक वास में रह रहे हैं. उनमें से आठ न्यूयॉर्क से, तीन न्यूजर्सी से और बाकी टेक्सास और कैलिफोर्निया जैसे राज्यों से हैं. यह भारतीय उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के रहने वाले हैं.

मोदी शानदार शख्स हैं, दवा के निर्यात का भारत का फैसला याद रखेंगे : ट्रंप

कोविड-19 से प्रभावित भारतीय नागरिकों और छात्रों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय दूतावास और अमेरिका भर में स्थित वाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों और भारतीय-अमेरिकी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details