दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19: ब्राजील में महज एक महीने में 1,00,000 लोगों की मौत - Brazil corona updates

ब्राजील में महज एक महीने में कोविड-19 से 1 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 4,00,000 तक पहुंच गई. और अब मौत के मामले में यह देश दुनिया में दूसरे नंबर पर है.

1,00,000 people died in one month at Brazil due to COVID-19
ब्राजील में महज एक महीने में 1,00,000 लोगों की मौत

By

Published : Apr 30, 2021, 11:36 AM IST

साओ पाउलो: ब्राजील में महज एक महीने में कोविड-19 से 1 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 4 लाख तक पहुंच गई है. और अब मौत के मामले में यह देश दुनिया में दूसरे नंबर पर है.

कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने देश में हालात और बिगड़ने को लेकर आगाह किया है. बता दें, ब्राजील में इस वैश्विक महामारी से अप्रैल में सबसे अधिक मौत हुई हैं.

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस महीने के पहले दो दिनों में चार हजार से अधिक लोगों की मौत हुई. पिछले दो हफ्तों में हर दिन करीब 2,400 लोगों की मौत हुई और स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को 3,001 और लोगों के मरने की जानकारी दी, जिससे देश में मृतकों की संख्या 401,186 पर पहुंच गई.

स्थानीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने संक्रमण के मामले और मौत की संख्या घटने पर थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन उन्हें बीमारी की एक अन्य लहर आने की आशंका है जैसा कि कुछ यूरोपीय देशों में देखा गया. ऑनलाइन रिसर्च वेबसाइट 'आवर वर्ल्ड इन डेटा' के अनुसार छह प्रतिशत से भी कम ब्राजीलियाई नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगा है.

पढ़ें:दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी करने वाले चार गिरफ्तार

बता दें, देश के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने दोहराया कि वह सबसे आखिर में टीका लगवाएंगे और उन्होंने महामारी को फैलने से रोकने के लिए पाबंदियों लगाने के लिए देशभर के मेयर और गवर्नर पर निशाना साधा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों में से एक महामारी विशेषज्ञ वेंडरसन ओलिविरा ने कहा कि उन्हें जून के मध्य तक तीसरी लहर आने की आशंका है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details