दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : पेलेट गन से स्कूल में मारी गईं गोलियां, 10 छात्र घायल - दहशत

अमेरिका के दक्षिणी जॉर्जिया राज्य में एक प्राथमिक स्कूल पर पेलेट गन से चलाई गईं. गोलीबारी में कई छात्र घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 26, 2019, 10:16 AM IST

मियामी: अमेरिका के दक्षिणी जॉर्जिया राज्य में एक प्राथमिक स्कूल पर पेलेट गन से चलाई गईं गोलियों के कारण 10 छात्र घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने जंगल वाले इलाके की ओर से बच्चों के खेल के मैदान पर गोलियां चलाईं.

इस घटना से डेकाब काउंटी के विनब्रूक एलीमेंट्री स्कूल में अफरातफरी मच गई.

11 वर्षीय छात्र सालेब एडमनसन ने स्थानीय न्यूज को बताया, 'हर कोई घबरा गया. लोगों ने पहले सोचा कि यह अभ्यास होगा, लेकिन फिर कुछ मिनटों बाद हमने देखा कि एम्बुलेंस, पुलिस अधिकारी भागते हुए हमारे पास आ रहे हैं.'

स्कूल की प्रवक्ता पोर्टिया किर्कलैंड ने बताया कि छात्रों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ेंः श्रीलंका: बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या 11 पहुंची

डेकालब काउंटी स्कूल के प्रवक्ता पोर्टिया किर्कलैंड ने बताया कि घायल छात्रों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है. उनके माता-पिता को भी वही बुलाया गया.

गौरतलब है कि यह घटना कोलंबियाई शूटिंग की 20 वीं वर्षगांठ के बाद कुछ दिनों बाद हुई है. उस हादसे में दो हमलावरों ने कोलोराडो हाई स्कूल में 12 छात्रों की हत्या कर दी थी.

बता दें कि इससे पहले पिछले साल फरवरी में फ्लॉरिडा के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details