दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वर्जीनिया के बीच पर गोलीबारी, 1 की मौत - 1 killed

वर्जीनिया के हियावथ ड्राइव के 1600 ब्लॉक में शनिवार रात हुई तीन बार गोलीबारी में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हाे गए. पुलिस ने रविवार को इसकी सूचना दी.

गोलीबारी
गोलीबारी

By

Published : Apr 5, 2021, 12:44 PM IST

शिंगटन : वर्जीनिया में समंदर के किनारे शनिवार रात तीन बार हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हाे गए. पुलिस ने रविवार को इसकी सूचना दी.

इनमें से एक को घटनास्थल पर ही मृत करार दे दिया गया जबकि बाकी दो को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.

वर्जीनिया बीच पुलिस डिपार्टमेंट ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हमें शनिवार रात को 10:08 (स्थानीय समयानुसार) बजे हियावथ ड्राइव के 1600 ब्लॉक में हुई गोलीबारी में लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी भी संदिग्ध का पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें :अमेरिका : कैलिफोर्निया में गोलीबारी में चार

इससे पहले, 26 मार्च की रात को वर्जीनिया बीच पर घटी एक घातक गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हुई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details