दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे का 95 साल की उम्र में निधन

जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का शुक्रवार को निधन हो गया है. वह 95 साल के थे. देश के मौजूदा राष्ट्रपति एमर्सन म्नान्गवा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने 37 सालों तक जिम्बाब्वे का नेतृत्व किया.

जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे

By

Published : Sep 6, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:29 PM IST

हरारे: जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मुगाबे लंबे समय से बिमार चल रहे थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

मुगाबे के निधन की जानकारी जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नांगाग्वा ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत दुख के साथ यह घोषणा कर रहा हूं कि जिम्बाब्वे के जनक एवं पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन हो गया है.'

उन्होंने कहा कि मुगाबे ,‘आजादी का प्रतीक थे. वह एक ऐसे अफ्रीकी नेता थे, जिन्होंने अपने लोगों की आजादी और सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. हमारे देश और उपमहाद्वीप के इतिहास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

बढ़ते उग्रवाद और आर्थिक प्रतिबंधों के कारण रोडेशिया सरकार के वार्ता की मेज पर आने के लिए मजबूर होने के बाद 1980 के चुनावों में मुगाबे सत्ता में आए थे.

पढ़ें-अमेजन के जंगलों में भीषण आग, चिंता में डूबी दुनिया

मुगाबे 1980 से 1987 तक देश के प्रधानमंत्री और 1987 से 2017 तक राष्ट्रपति रहे. उन्होंने 37 सालों तक जिम्बाब्वे का नेतृत्व किया बाद में सैन्य तख्तापलट के कारण उन्हें 2017 में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. 1980 से लेकर 2017 तक मुगाबे के शासनकाल को कठोर दौर माना जाता है.

मुगाबे ने जिम्बाब्वे की आर्थिक समस्याओं के लिए पश्चिमी प्रतिबंधों को जिम्मेदार ठहराया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details