हरारे: जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मुगाबे लंबे समय से बिमार चल रहे थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
मुगाबे के निधन की जानकारी जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नांगाग्वा ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत दुख के साथ यह घोषणा कर रहा हूं कि जिम्बाब्वे के जनक एवं पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन हो गया है.'
उन्होंने कहा कि मुगाबे ,‘आजादी का प्रतीक थे. वह एक ऐसे अफ्रीकी नेता थे, जिन्होंने अपने लोगों की आजादी और सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. हमारे देश और उपमहाद्वीप के इतिहास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’