दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सेशल्स राष्ट्रपति चुनाव : वावेल रामकलावन की जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई - सेशल्स के राष्ट्रपति

सेशल्स के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी नेता वावेल रामकलावन को जीत मिली है. उन्हें 54 फीसद वोट मिले. इस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है.

wavell ramkalavan
wavell ramkalavan

By

Published : Oct 25, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 12:17 AM IST

नैरोबी (केन्या) : सेशल्स के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम काफी उलट-फेर वाले रहे हैं. रविवार को चुनाव आयोग ने विपक्षी नेता वावेल रामकलावन को विजेता घोषित कर दिया.

चुनाव आयोग के अध्यक्ष डेनी लूकास ने बताया कि हिंद महासागर के इस द्वीपीय देश में विपक्षी नेता रामकलावन को 54 फीसद वोट मिले जबकि निवर्तमान राष्ट्रपति डेनी फॉरे को 43 फीसद मत मिले. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कड़ा मुकाबला था.

वैसे रामकलावन या फॉरे ने चुनाव नतीजों पर कुछ नहीं कहा है. पादरी रहे रामकलावन धर्म से राजनीति के क्षेत्र में आए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सेशल्स के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले विपक्षी नेता वावेल रामकलावन को जीत की बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भारत के साथ पारंपरिक रिश्तों को और मजबूती मिलेगी.

नरेंद्र मोदी का ट्वीट

मोदी ने ट्वीट कर कहा, सेशल्स के आम चुनाव और राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए वावेल रामकलावन को बहुत बधाई. हम उम्मीद करते है कि उनके नेतृत्व में भारत और सेशल्स के निकट और पारंपरिक रिश्तों को और मजबूती मिलेगी.

प्रधानमंत्री ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सेशल्स की जनता को भी बधाई दी और कहा कि यह लोकतंत्र की विजय है. यह एक साझा मूल्य है जो भारत और सेशल्स बांधता है.

पढ़ें :-ब्रिटिश कोलंबिया में हुए चुनावों में 8 इंडो-कनाडाई विधायक चुने गए

इस चुनाव में करीब 75 फीसद मतदान हुआ. इस देश की आबादी करीब एक लाख है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 12:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details