दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

माली में बारूदी सुरंग विस्फोट, एक शांतिरक्षक की मौत - landmine exploded in mali

मध्य माली के बुर्किना फासो सीमा के पास सुरंग में विस्फोट होने से मिस्त्र के शांतिरक्षक मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र रक्षकों ने हमलावरों पर जवाबी कारवाई करते हुए एक हमलावर को मार गिराया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 21, 2019, 1:58 PM IST

बमाको: संयुक्त राष्ट्र के स्थाइत्व मिशन (MINUSMA) शनिवार को मध्य माली के बुर्किना फासो सीमा के पास सुरंग विस्फोट हुआ.

इस विस्फोट में संयुक्त राष्ट्र के एक शांतिरक्षक की मौत हो गई.

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार हमले में संयुक्त राष्ट्र बल के मिस्र जत्थे को निशाना बनाया गया था जिसमें मिस्र का शांतिरक्षक मारा गया.

पढ़ें- माली के प्रधानमंत्री ने अपनी पूरी सरकार के साथ दिया इस्तीफा

(MINUSMA) के प्रमुख महामत सालेह अन्नादिफ ने हमले की निंदा करते हुए इसको कायरतापूर्ण हमला करार दिया.

वहीं हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस के कार्यालस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र रक्षकों ने हमलावरों पर जवाबी कारवाई करते हुए एक हमलावर मार गिराया और आठ अन्य को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details