दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र का दावा सोमालिया में 20 लाख लोगों की भुखमरी से हो सकती है मौत - Lack of food in Somalia

यूएन के अंडरसेक्रेटरी - जनरल मार्क लोकॉक ने कहा कि सूखा पड़ने के बाद सोमालिया को करीब 70 करोड़ डॉलर की जरूरत है. मार्क ने कहा है कि यदि सोमालिया को मदद नहीं पहुंचाई गई तो गर्मी के मौसम के अंत तक 20 लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 6, 2019, 7:47 AM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के एक आपात आपात राहत समन्वयक के मुताबिक अगर सोमालिया को तुरंत अंतरराष्ट्रीय मदद नहीं भेजी गई तो गर्मी के मौसम के अंत तक 20 लाख से अधिक पुरुष , महिलाएं और बच्चों की भुखमरी से मौत हो सकती है.

कॉन्सेप्ट इमेज

यूएन के अंडरसेक्रेटरी - जनरल मार्क लोकॉक ने कहा कि सूखा पड़ने के बाद सोमालिया को करीब 70 करोड़ डॉलर की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सोमालिया में बारिश नहीं होने से पशुओं की मौत हो रही है और फसल बर्बाद हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि यूएन के केंद्रीय आपदा राहत कोष ने सूखे से प्रभावित इथियोपिया और केन्या के साथ - साथ सोमालिया में दैनिक आवश्यकता की चीजों , पानी और खाने की कमी को पूरा करने के लिए 4.5 करोड़ डॉलर की राशि आवंटित की है.

पढ़ें- सूडान प्रदर्शन: सैन्य कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हुई

मार्क ने कहा है कि सोमालिया की आबादी 1.5 करोड़ है , इसमें से 30 लाख लोग सिर्फ भोजन की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भोजन की कमी की स्थिति पिछली सर्दियों की तुलना में काफी खराब हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details