ट्यूनिस : ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने कहा कि उन्हें एक पत्र के जरिए जहर देने का प्रयास हुआ है. उक्त पत्र उनके नाम पर आया था और उनकी जिस सहायक ने वह पत्र खोला वह बीमार पड़ गईं.
ऐसी खबरें आ रही थीं कि किसी ने राष्ट्रपति को जहर देने की कोशिश की और अब स्वयं राष्ट्रपति ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.
वक्तव्य में कहा गया कि सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से पत्र प्राप्त हुआ जो राष्ट्रपति सईद के नाम से संबोधित था. इस पत्र को सईद की शीर्ष सहायक नादिया अकाचा के पास भेजा गया. इसमें बताया गया, 'पत्र खोलने पर नादिया ने देखा कि उसमें कुछ भी लिखा हुआ नहीं था. लेकिन पत्र खोलते ही उनकी तबियत बिगड़ गई. उन्हें सिर में तेज दर्द हुआ और दिखाई देना लगभग बंद हो गया. कमरे में मौजूद एक और अधिकारी को भी स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं महसूस हुईं.'
पढ़ें :अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे को पाक सुप्रीम कोर्ट ने किया रिहा
वक्तव्य में बताया गया कि नादिया को सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा पत्र को जांच के लिए भेजा गया है. इसमें यह भी कहा गया कि सईद इससे प्रभावित नहीं हुए तथा उनकी सेहत ठीक है.