कायरो : मिस्र प्राचीन सभ्यताओं वाला देश है. यहां के पिरामिडों की प्रसिद्धि और प्राचीनता के बारे में सभी जानते हैं. हाल ही में यहां तीन खुफिया ममी की खोज की गई है. जानकारी के मुताबिक इनमें से एक तो 4,400 साल पुरानी है.
यह ममी तीन ऐतेहासिक पिरामिड खुफू, खफरे और मेनकुरे के महज कुछ किलोमीटर दूर दक्षिण पाई गई है. यह खोज एक पुरातात्विक मिशन द्नारा की गई है.
मिस्र के पुरात्व मंत्रालय ने शनिवार को गीजा के शासनकाल में पांचवें राजवंश से बेहानुई-का और न्वी (Behnui-Ka and Nwi) से संबंधित ममी की खोज की घोषणा की.
मिस्र के पुरातात्विक मिशन टीम के निदेशक मोस्टफ़ा वज़िरी (Mostafa Waziri) ने बताया कि 'सबसे पहले हमने सोचा कि हमें पुराने काल से जुड़ी कब्र का पता लगाया है लेकिन फिर बाद में पता चला कि हमें प्राचीन मिस्र के पांचवें राजवंश का मकबरा मिला है. यह मकबरा 4400 साल पुराना है.'
पढ़ें:मोजाम्बिक में बाढ़ से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत, अलर्ट जारी