दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिस्र में हुई तीन रहस्यमयी ममी की खोज, जानें - ममी की खोज

मिस्र में तीन रहस्यमयी ममी की खोज की गई है. पुरातात्विक टीम का कहना है कि यह ममी करीब 4400 साल पुरानी है.

कॉन्सेप्ट.

By

Published : May 5, 2019, 9:02 PM IST

कायरो : मिस्र प्राचीन सभ्यताओं वाला देश है. यहां के पिरामिडों की प्रसिद्धि और प्राचीनता के बारे में सभी जानते हैं. हाल ही में यहां तीन खुफिया ममी की खोज की गई है. जानकारी के मुताबिक इनमें से एक तो 4,400 साल पुरानी है.

यह ममी तीन ऐतेहासिक पिरामिड खुफू, खफरे और मेनकुरे के महज कुछ किलोमीटर दूर दक्षिण पाई गई है. यह खोज एक पुरातात्विक मिशन द्नारा की गई है.

मिस्र की तस्वीर.

मिस्र के पुरात्व मंत्रालय ने शनिवार को गीजा के शासनकाल में पांचवें राजवंश से बेहानुई-का और न्वी (Behnui-Ka and Nwi) से संबंधित ममी की खोज की घोषणा की.

मिस्र के पुरातात्विक मिशन टीम के निदेशक मोस्टफ़ा वज़िरी (Mostafa Waziri) ने बताया कि 'सबसे पहले हमने सोचा कि हमें पुराने काल से जुड़ी कब्र का पता लगाया है लेकिन फिर बाद में पता चला कि हमें प्राचीन मिस्र के पांचवें राजवंश का मकबरा मिला है. यह मकबरा 4400 साल पुराना है.'

पढ़ें:मोजाम्बिक में बाढ़ से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत, अलर्ट जारी

वज़िरी ने बताया कि इस मिशन की शुरुआत अगस्त 2018 में ही हो गई थी. उन्होंने बताया कि 450 क्यूबिक मीटर से अधिक खुदाई करने के बाद तीन कब्रों की खोज हुई.

मिस्र की तस्वीर.

उन ममी में से एक लकड़ी के सरकोफेगी और दो पुजारियों की संरक्षित कलाकृतियों से भरी हुई थी.

बता दें कि मिस्र के पौराणिक कथाओं के अनुसार बेहानुई-का के पास सात उपाधियां थी तो वही न्वी के पास पांच. उन में से एक उपाधि प्रिस्ट ऑफ मात (priest of Maat) भी थी जिसे न्याय और सत्य की देवी भी कहा जाता था.

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन तीनों कब्रों को पत्रकारों के सामने पेश किया गया.

मकबरे का दौरा करने के बाद वज़िरी ने कहा कि 'सरकोफेगी (sarcophagi ) बिल्कुल अच्छी स्थिति में है क्योंकि वे उन्हें बहुत ही शानदार तरीके से चित्रित और रंगा गया है. हम उन्हें अपने शर्म-अल-शेख और हुरहदा जैसे मिस्र के संग्रहालयों में प्रदर्शित करेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details