डकार : नाइजर के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में दो गांवों पर हमले में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद देश में तीन दिन राष्ट्रीय शोक रहेगा. सरकार ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रपति मोहम्मदु इस्सोफू द्वारा सोमवार को बुलाई गई एक आपात कैबिनेट बैठक के बाद सरकार ने एक बयान में कहा कि सरकार माली के साथ सीमा के पास हमलों के क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत कर रही है और वहां रहने वाले लोगों को सहायता प्रदान करेगी.
दो गांवों पर ये हमले उस दिन हुए जब नाइजर ने एलान किया था कि देश में राष्ट्रपति पद के दूसरे दौर के चुनाव 21 फरवरी को होंगे.
ये हमले शनिवार को तोचबांगो और जरौमदारेय गांवों पर हुए थे. नाइजर के प्रधानमंत्री ब्रिगी रफिनी ने रविवार को दोनों गांवों का दौरा किया.