दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजर में हुए जिहादी हमले में मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर हुई 89 - niger killing 89

अफ्रीकी देश नाइजर में एक सैन्य शिविर पर बृहस्पतिवार को हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला कर दिया था, इस हमले में मारे जाने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. पढे़ं पूरा विवरण....

the-number-of-soldiers-who-died-in-the-jihadist-attack-in-niger-rose-to-89
नाइजर में जिहादी हमला

By

Published : Jan 13, 2020, 1:30 PM IST

नियामी : पश्चिमी नाइजर में सेना के एक शिविर पर तीन दिन पहले हुए जिहादी हमले में मारे जाने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. बता दें कि सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

सरकारी प्रवक्ता जकारिया अब्दुर्रहमान ने कहा, 'पूरी तलाशी के बाद, मित्र पक्ष के 89 और दुश्मन पक्ष के 77 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.' यह हमला पश्चिमी तिलाबेरी के चिनेगोदार क्षेत्र में हुआ जो बुर्किना फासो की सीमा से भी लगा है.

पढे़ं :नाइजर में सैन्य शिविर पर हमले में 63 'आतंकवादी' और 25 अन्य की मौत: रक्षा मंत्रालय

घटना के बाद देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. अफ्रीकी देश नाइजर में एक सैन्य शिविर पर बृहस्पतिवार को हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला कर दिया था, तब 25 सैनिकों के मारे जाने की बात कही गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details