दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिनाई में आतंकवादी हमला, दस पुलिसकर्मियों की मौत - सिनाई में आतंकी हमला

मिस्र के सिनाई में एक आतंकी हमले में दस पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. यह हमला उस समय हुआ जब रमजान की समाप्ति पर ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज पढ़ी जा रही थी.

फाइल फोटो (एएफपी न्यूज)

By

Published : Jun 5, 2019, 1:17 PM IST

अल-आरिश: मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि देश के अशांत उत्तरी हिस्से में स्थित सिनाई प्रायद्वीप में एक चौकी पर आतंकवादी हमले में करीब दस पुलिसकर्मी मारे गए.

अधिकारियों ने बताया कि यह हमला अल-आरिश शहर में स्थित पुलिस चौकी पर हुआ. बुधवार को रमजान की समाप्ति पर ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज पढ़ी जा रही थी. उसी दौरान हमला हुआ.

पढ़ें: आस्ट्रेलिया: गोलीबारी में 4 की मौत

हमले में दो पुलिस अधिकारियों सहित करीब दस कर्मी मारे गए. अब तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने एक बख्तरबंद वाहन पर भी कब्जा किया और उसे ले भागे. लेकिन एक लड़ाकू विमान ने उनका रेगिस्तान तक पीछा किया और कम से कम पांच आतंकवादियों को मार गिराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details