दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तंजानिया: तेल टैंकर में विस्फोट, 57 की मौत, कई घायल - तंजानिया, ईंधन टैंकर विस्फोट में दर्जनों मरे

तंजानिया के मोरोगोरो शहर में एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गया है. इस हादसे में 57 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

By

Published : Aug 10, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 7:03 AM IST

दोदोमा: पूर्वी तंजानिया के मोरोगोरो शहर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेल टैंकर में खतरनाक धमाका हुआ. इस हादसे में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं.

सौ.एएफपी

पुलिस आयुक्त स्टीवन काबवे ने एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि मोरोगोरो शहर में हुए विस्फोट में कई लोग घायल हैं.

सौ. APTN

गौरतलब है कि घटना की जगह तंजानिया के डार एस सलाम के आर्थिक केंद्र से लगभग 200 किलोमीटर दूर मौजूद है. इस हादसे के पहले यहां कई लोग जमा थे, जिस वजह से भारी संख्या में लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि जिस समय यह विस्फोट हुआ उस समय लोग टैंकर से तेल निकाल रहे थे.

पढ़ें-लीबियाः एयर स्ट्राइक बनी 42 लोगों की मौत की वजह

गौरतलब है कि पूर्वी अफ्रीका में खराब टैंकरों से ईंधन चुराते समय हुए विस्फोटों की घटनाएं आम हैं. इसके पहले 2013 में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. यहां युगांडा की राजधानी कंपाला के बाहरी इलाके में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Aug 11, 2019, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details