दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आत्मघाती हमलावर ने सोमालिया के राष्ट्रपति महल के पास विस्फोट किया - detonates near Somalia presidential palace

मोगादिशू में राष्ट्रपति महल के बाहर विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब सोमालिया नेताओं में देश के चुनाव कैसे कराये जाएं को लेकर बहस जारी है.

Suicide bomber detonates in Somalia
मोगादिशू में राष्ट्रपति महल के बाहर विस्फोट

By

Published : Feb 13, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 7:12 PM IST

मागादिशू : सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में राष्ट्रपति महल के बाहर विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में जहां आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई, वहीं 7 नागरिक घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

सोमालिया पुलिस प्रवक्ता सादिक अली अदन ने बताया कि चालक ने शनिवार सुबह रुकने के आदेशों की अवहेलना की. जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चलाईं, जबकि राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. उन्होंने कहा कि विस्फोट में एक दर्जन से अधिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

मोगादिशू में राष्ट्रपति महल के बाहर विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब सोमालिया नेताओं में देश के चुनाव कैसे कराये जाएं को लेकर बहस जारी है. कुछ नेताओं का तर्क है कि राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद जनादेश से अधिक समय तक पद पर रहे हैं. वह दूसरा चार साल का कार्यकाल चाहते हैं. चुनाव को लेकर अधिक चर्चा सोमवार के लिए निर्धारित है.

पढ़ें:

सोमालिया में अलकायदा से जुड़ा अल-शबाब आतंकवादी समूह अक्सर मोगादिशू के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को लक्षित करता है. उसने चुनावों को निशाना बनाने की धमकी दी है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details