दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रदर्शनकारियों ने सूडान में असैन्य शासन की मांग की

सूडान में बशीर के हुकूमत के तख्ता पलट करने के बाद आम जनता ने सैन्य शासक का विरोध किया. लोग असैन्य सरकार बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

सूडान में प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Apr 14, 2019, 11:53 PM IST

खरतूम: सूडान में बशीर शासन के पतन के बाद अपना आंदोलन जारी रख रहे लोगों ने नए सैन्य शासकों से मांग की है कि वे एक असैन्य सरकार की स्थापना करें.

उमर अल बशीर के सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद एक सैन्य परिषद ने सत्ता संभाली है और नए फौजी हुक्मरानों पर दबाव डालने के लिए हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी खरतूम के सैन्य मुख्यालय में डेरा जमाए हैं.

प्रदर्शनकारियों के मंच 'अलायंस फॉर फ्रीडम ऐंड चेंज' के एक बयान के मुताबिक प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे 10 लोगों के एक शिष्टमंडल ने शनिवार देर रात सैन्य शासकों से वार्ता के दौरान अपनी मांगें पेश की.

पढ़ें- सूडान में तख्ता पलट के बाद सेना के जनरल समेत पूरे सैन्य परिषद ने शपथ ली

बयान में बताया गया है कि अलायंस के नेताओं में से एक उमर अल-दगीर ने कहा कि पूर्णरूपेण असैन्य सरकार के गठन समेत ''अपनी मांगों के पूरे होने तक हम अपना धरना जारी रखेंगे.'

प्रदर्शनकारियों के मंच की मांग है कि शासन कर रहे सैन्य परिषद में असैन्य प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए और रोजमर्रा के मामलों को निबटाने के लिए एक पूर्ण रूपेण असैन्य सरकार का गठन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details