दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सूडान : सुरक्षाबलों की गोली से दो प्रदर्शनकारियों की मौत - दो प्रदर्शनकारियों की मौत]

सूडान में हाल में हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

सूडान
सूडान

By

Published : Oct 30, 2021, 9:09 PM IST

काहिरा : सूडान में हाल में हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी डॉक्टरों के एक संगठन ने दी. पश्चिमी देशों ने सूडान के नये सैन्य शासकों से संयम बरतने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन होने देने की बार-बार अपील की. उसके बावजूद शनिवार को सुरक्षाबलों ने गोली चलाई.

सूडान में इस सप्ताह की शुरुआत में हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हजारों सूडानवासी शनिवार को सड़कों पर उतरे. इस दरम्यान प्रदर्शनकारियों ने ढोल की थापों के साथ इंकलाब, इंकलाब के नारे लगाए. सैन्य तख्तापलट से लोकतंत्र की ओर देश के हस्तांतरण की पहले ही अस्थिर प्रक्रिया पटरी से उतर सकती है.

लोकतंत्र समर्थक समूहों ने अपदस्थ की गई सरकार की और वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों की हिरासत से रिहाई की मांग को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन मार्च का आह्वान किया था.

यह भी पढ़ें- सूडान के PM को खार्तूम स्थित उनके घर जाने की अनुमति दी गई : सेना

सूडान में लोकतंत्र की ओर बढ़ने की दो वर्ष से जारी प्रक्रिया अस्थिर है, लेकिन उसे पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है. हालांकि, सैन्य तख्तापलट के कारण इसके और अस्थिर होने की आशंका है.

संयुक्त राष्ट्र-अमेरिका ने सूडान के सैन्य नेता जनरल आब्देल फत्ताह बरहान को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शनकारियों के साथ सेना के बर्ताव को वह परीक्षा के तौर पर देखते हैं. इसके लिहाज से उन्होंने संयम बरतने की अपील की.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details