नियामे : अफ्रीकी देश नाइजर में भगदड़ मचने से 20 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 15 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.
क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि हादसा सोमवार को दिफा के युवा एवं सांस्कृतिक केन्द्र में उस समय हुआ जब शरणार्थियों को निशुल्क भोजन और पैसे बांटे जा रहे थे. यहां ढाई लाख से अधिक शरणार्थी और विस्थापित लोग रह रहे हैं.
दिफा नगर निगम के एक कर्मचारी ने बताया कि यहां खाद्य सामग्री, भोजन बनाने वाला तेल, कपड़े और पैसे बांटे जाने थे, और हजारों की संख्या में लोग केन्द्र और आस-पास के क्षेत्र में इकट्ठा थे.
उन्होंने बताया,'जैसे ही पहले व्यक्ति को सामान मिला,तो वहां मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और इसके बाद राहत सामग्री जल्दी पाने के चक्कर में महिलाएं और बच्चे धक्का मुक्की करने लगे. इस दौरान कुछ लोग जमीन में गिर गए और देखते देखते वहां भगदड़ मच गई.