दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफ्रीका में कोरोना : अब तक 1,000 लोगों की मौत, सीमित जांच के कारण बढ़ा आंकड़ा - अल्जीरिया

कोरोना वायरस के कहर से अब दुनिया के सभी महाद्वीप जूझ रहे हैं. एशियाई देश चीन से शुरू होकर यह महामारी यूरोप, अमेरिका और अब अफ्रीकी महाद्वीप में भी फैल चुकी है. इस महाद्वीप के कई देश गंभीर रूप से प्रभावित हैं. सीमित जांच संसाधन के कारण यह वायरस यहां तेजी से फैला है.पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 18, 2020, 11:59 AM IST

जोहानेसबर्ग : एशियाई देश चीन में जन्मा कोरोना वायरस यूरोप व अमेरिका में कहर बरपाने के साथ अब अफ्रीकी महाद्वीप में भी तेजी से पांव पसार रहा है. इस क्रम में अफ्रीका के कुछ देशों में लगभग 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी की गणना के अनुसार, अल्जीरिया में सर्वाधिक 364 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मिस्र में 205, मोरक्को में 135 और दक्षिण अफ्रीका में 50 लोग इस संक्रमण से मारे गए हैं.

आंकड़ों के अनुसार, चीन में पिछले साल दिसंबर में यह संक्रमण फैलने के बाद से अफ्रीकी देशों में संक्रमण के कुल 19,334 मामले सामने आए हैं.

हालांकि अन्य क्षेत्रों की तुलना में अफ्रीका इस संक्रमण से कम प्रभावित हुआ है, लेकिन कई देशों में सीमित जांच संसाधनों के कारण अफ्रीकी अधिकारियों को सटीक तस्वीर नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें-ट्रंप ने जारी किए दिशा निर्देश, लॉकडाउन समाप्ति पर फैसले का गर्वनरों को दिया अधिकार

दुनियाभर में इस वायरस से 1.50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 22 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details