जोहानेसबर्ग : एशियाई देश चीन में जन्मा कोरोना वायरस यूरोप व अमेरिका में कहर बरपाने के साथ अब अफ्रीकी महाद्वीप में भी तेजी से पांव पसार रहा है. इस क्रम में अफ्रीका के कुछ देशों में लगभग 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है.
आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी की गणना के अनुसार, अल्जीरिया में सर्वाधिक 364 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मिस्र में 205, मोरक्को में 135 और दक्षिण अफ्रीका में 50 लोग इस संक्रमण से मारे गए हैं.
आंकड़ों के अनुसार, चीन में पिछले साल दिसंबर में यह संक्रमण फैलने के बाद से अफ्रीकी देशों में संक्रमण के कुल 19,334 मामले सामने आए हैं.