दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री को 'विशेष छुट्टी' पर भेजा - राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री को 'विशेष छुट्टी' पर भेजा

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिजे (Zweli Mkhize) को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) ने 'विशेष छुट्टी' पर भेज दिया.

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा
राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा

By

Published : Jun 9, 2021, 4:41 AM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिजे (Zweli Mkhize) को मंगलवार को 'विशेष छुट्टी' पर भेज दिया. मखिजे पर निविदा सौदों में लाखों रेंड (दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा) के भ्रष्टाचार का आरोप है. इन सौदों में उनके पूर्व सहयोगी के स्वामित्व वाली कंपनी भी शामिल है.

भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विपक्ष और जनता मखिजे के इस्तीफे अथवा राष्ट्रपति द्वारा उन्हें बर्खास्त किए जाने की लगातार मांग कर रही है. हालांकि, रामाफोसा का कहना है कि वह इस मामले में जारी जांच का परिणाम सामने आने के बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें -फ्रांस के राष्ट्रपति को थप्पड़ जड़ने के मामले में दो गिरफ्तार

राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, 'विशेष अवकाश अवधि के दौरान स्वास्थ्य मंत्री उस जांच का सामना कर सकेंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और एक सेवा प्रदाता कंपनी डिजिटल वाइब्स के बीच करार को लेकर चिंता जाहिर की गई है. विशेष जांच इकाई इस मामले की जांच कर रही है और राष्ट्रपति जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.'

(पीटीआई -भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details