जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में बच्चों और किशोरों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 20 अक्टूबर से आरंभ होगा. देश में इस आयुवर्ग के 60 लाख लोगों में से आधे का दिसंबर तक टीकाकरण (Covid Vaccination) करके सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है. स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने शुक्रवार को कहा, हम अब उस चरण में आ गए हैं जहां हम 12 से 17 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने के लिए तैयार हैं.
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य उत्पाद नियामक प्राधिकरण ने फाइजर के टीके को मंजूरी दी है, इस आयुवर्ग के बच्चों को यही टीका लगाया जाएगा. फाहला ने कहा, मंत्रियों की टीकाकरण परामर्शदाता समिति की सलाह है कि फिलहाल बच्चों को फाइजर के टीके की अभी केवल एक ही खुराक देनी चाहिए क्योंकि दुनियाभर से जुटाई गई जानकारी में पता चला है कि दूसरी खुराक देने पर किसी-किसी मामले में प्रतिकूल प्रभाव सामने आए हैं.